गुरुग्राम। भारतीय बाजार में साल 2017 में 27 करोड़ मोबाइल फोन बिक्री के
लिए उपलब्ध होंगे। इसमें 13 करोड़ (48 फीसदी) स्मार्टफोन होंगे। गुरुग्राम
की बाजार अनुसंधान कंपनी साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) ने बुधवार को यह
जानकारी दी। सीएमआर के मुताबिक मोबाइल बाजार में सैमसंग अग्रणी बना रहेगा।
इसके निकटतम प्रतिस्पर्धी के पास इसकी बाजार में हिस्सेदारी का आधा हिस्सा
रहेगा।
सीएमआर की रिपोर्ट में कहा गया, ‘इस साल हम देख रहे कि
10,000 रुपये से कम कीमत वाली श्रेणी में सबसे अधिक हलचल है और सैमसंग इस
श्रेणी में अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है। यह कम कीमत में एक व्यापक रेंज की
पेशकश कर रहा है।’
यूजर्स अब गूगल पासवर्ड मैनेजर के लिए बना सकते हैं डेस्कटॉप शॉर्टकट
गूगल ने बार्ड के तर्क कौशल में किया सुधार
आईटेल का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन S23 9 जून को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर लॉन्च होगा
Daily Horoscope