नोकिया और ब्लैकबेरी की तर्ज पर ताइवान की मशहूर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचटीसी को लगातार नुकसान हो रहा है। लाख कोशिशों के बावजूद एचटीसी घाटे से उबर नहीं पा रहा है। ऐसे में एचटीसी अपना स्मार्टफोन बिजनेस बेच सकती है। हालांकि ये साफ तौर पर अभी कंपनी ने नहीं कहा है।
आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में कंपनी के बिक्री के आंकड़े काफी कम रहे है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी 10 भी उम्मीद पर खरा नहीं उतरा। आलम ये रहा कि चीन जैसे बड़े बाजार में भी यह बुरी तरह फ्लॉप हो गया।
चीन में प्री ऑर्डर और बिक्री से पता चलता है कि यहां के बाजार में इस इस नए फोन में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने चीन के मशहूर ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर 25 अप्रैल से इस फोन के लिए प्री ऑर्डर लेना शुरू किया था। तब से अभी तक ग्यारह दिन हो गए और एचटीसी के 10 के सिर्फ 251 यूनिट्स के लिए ही लोगों ने ऑर्डर किया है। यह पहली बार नहीं है जब एचटीसी के हैंडसेट बिजनेस बिकने की रिपोर्ट्स आ रही है। इसलिए अभी इसकी बिक्री के बारे में कुछ भी कहना जल्द बाजी होगी।
जियो 4जी सिम काम न करे तो आजमाएं ये टिप्स
सुंदर पिचाई ने जल्द ही अधिक सक्षम बार्ड एआई चैटबॉट का किया वादा
गूगल ने विंडोज के लिए नियरबाय शेयर बीटा किया लॉन्च
एप्पल कैमरा लेंस आपूर्तिकर्ता दोहरे जोखिम का सामना कर रहे
Daily Horoscope