नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने बुधवार को
भारतीय बाजार में ‘एचटीसी डिजायर 12’ और ‘एचटीसी डिजायर 12 प्लस’
स्मार्टफोन लांच किए। इनकी कीमत क्रमश: 15,800 तथा 19,790 रुपये है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कंपनी
ने एक बयान में कहा कि ‘कूल ब्लैक’ और ‘वार्म सिल्वर’ रंग में उपलब्ध
‘एचटीसी डिजायर 12’ की स्क्रीन 5.5 इंच तथा ‘एचटीसी डिजायर 12 प्लस’ की
स्क्रीन 6 इंच की है।
‘एचटीसी डिजायर 12 प्लस’ एंड्रोयड ‘8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम’ कंपनी के निजी ‘एचटीसी सेंस’ पर काम करता है।
स्मार्टफोन में ‘ऑक्टाकोर क्वाल्कॉम स्नैपड्रैगन 450’ प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम तथा 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी है।
इसमें
सामान्य कैमरा 13 मेगापिक्सेल तथा 2 मेगापिक्सेल डुअल सेंसर, पीडीएएफ और
‘बोकेह मोड’ के साथ है तथा फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल क्षमता का है।
गिटहब कोपायलट चैट बीटा अब सभी व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध
मस्क के न्यूरालिंक ने ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफ़ेस के अपने पहले मानव परीक्षण के लिए भर्ती शुरू की
मेटा ने बिना किसी स्पष्टीकरण के तीन वीआर गेम किए बंद
Daily Horoscope