नई दिल्ली। ऑनर 9आई चार कैमरों के साथ लांच होने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन था, जिसे पिछले साल 17,999 रुपये में लांच किया गया था। अब मध्यम खंड में हुआवेई की उप-ब्रांड ऑनर ने नया ऑनर 9 लाइट लांच किया है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। भारतीय बाजार में इस डिवाइस की सीधी टक्कर ओप्पो ए83 (13,990 रुपये) और सैमसंग गैलेक्सी ऑन-7 प्राइम (12,990 रुपये) से होगी, जिसे उसी दिन 17 जनवरी को लांच किया गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऑनर 9 लाइट बिल्कुल आईफोन 8 की तरह दिखता है, लेकिन इसकी बॉडी प्लास्टिक की है, जिसके ऊपर मजबूती के लिए 2.5डी कव्र्ड ग्लास आगे और पीछे की तरफ लगाया गया है। इसका स्क्रीन 5.65 इंच फुल एचडी प्लस है, जो बेजलविहीन है और इसका एसपेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें 13 मेगापिक्सल का क्वैड कैमरा सेटअप है, जो फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) और उन्नत वाइड अपरचर मोड से लैस है।
ऑनर 9 लाइट के कैमरे से सेल्फी और पोर्टेट तस्वीरें बहुत अच्छी आती हैं। पोर्टेट मोड इस फोन में अगला और पिछला दोनों कैमरों में उपलब्ध है, जिससे बोके इफेक्ट का बेहतरीन प्रभाव पैदा होता है। हालांकि पिछले कैमरे से सबसे बढिय़ा बोके इफेक्ट आता है। इस डिवाइस में 16एनएम किरिन 659 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो बहुत स्मूद चलता है।
व्हाट्सएप अब मैसेज भेजने के बाद डिलीट करने के लिए 2 दिन का समय देगा
HP ने भारत में क्रिएटर्स के हाइब्रिड लाइफस्टाइल के लिए नए पीसी का किया अनावरण
एलजी ने की 'टोन फ्री' वायरलेस ईयरबड्स की घोषणा
Daily Horoscope