• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सैमसंग के नए लॉन्च हुए फोल्डबल स्मार्टफोन की कीमत आई सामने..

Galaxy Z Fold3 to cost Rs 1.5 lakh, Z Flip3 in Rs 85K-Rs 90K range - Gadgets News in Hindi

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कपंनी सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 5जी (फोल्डेबल पर पहली बार एस पेन सपोर्ट के साथ) भारत में 1.5 लाख रुपये की कीमत के साथ आने की संभावना है, जबकि गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 5जी की कीमत 85 हजार-90 हजार रेंज में होगी। दोनों डिवाइस भारत में अगले महीने से प्रीमियम और उबर-प्रीमियम सेगमेंट में उपलब्ध होंगे। वैश्विक स्तर पर, गैलेक्सी जेड फोल्ड3 7.6-इंच की कीमत 1,799.99 डॉलर में उपलब्ध होगी और 6.9-इंच जेड फ्लिप3 की कीमत 999.99 डॉलर होगी। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक की भारत में कीमत अभी तय नहीं की गई है।
दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 12 जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 12जीबी रैम - गैलेक्सी जेड फ्लिप3 एक फोल्डेबल डिवाइस पर 7.6-इंच का इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले और पहली बार एस (स्टाइलस) पेन सपोर्ट प्रदान करता है। एस पेन को अलग से खरीदना होगा।
रियर कैमरा सिस्टम में प्रत्येक में 12एमपी के तीन सेंसर हैं। 10एमपी का सेल्फी कैमरा है और जेड फ्लिप3 के फ्रंट में 4एमपी का अंडर-डिस्प्ले कैमरा भी है।
फोल्डेबल स्मार्टफोन में पहली बार जेड फ्लिप 3 और जेड फ्लिप 3 आईपी गुणा 84 वॉटर रेजिस्टेंस से लैस हैं, इसलिए यूजर्स बारिश में भीगने से चिंता करने की जरूरत नहीं है।
डिवाइस - फैंटम ब्लैक, फैंटम ग्रीन, फैंटम सिल्वर रंगों में उपलब्ध है - एक ई सिम और 2 नैनो सिम स्लॉट के साथ एंड्रॉइड 11 चलाता है और इसमें फास्ट-चाजिर्ंग क्षमताओं के साथ 4,400 एमएएएच (विशिष्ट) दोहरी बैटरी है।
गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी में 10एमपी का सेल्फी कैमरा है और डुअल रियल कैमरा सिस्टम (12एमपी प्रत्येक) को स्पोर्ट करता है। डिवाइस 8जीबी रैम के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
एंड्रॉइड 11 चलाने वाले, इसमें फास्ट-चाजिर्ंग क्षमताओं के साथ 3,300 एमएएच (सामान्य) दोहरी बैटरी से लैस सुविधाए प्राप्त कर सकते हैं।
सैमसंग ने बुधवार को लॉन्च के दौरान कहा, जेड फ्लिप3 अपने स्लीक, कॉम्पैक्ट और पॉकेटेबल डिजाइन, बेहतर कैमरा फीचर्स और चलते-फिरते इस्तेमाल के लिए बड़ी कवर स्क्रीन के साथ सुपर डिवाइस है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Galaxy Z Fold3 to cost Rs 1.5 lakh, Z Flip3 in Rs 85K-Rs 90K range
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: samsung, galaxy z fold3, rs 15 lakh, galaxy z flip3, rs 85k-rs 90k range, gadget news, latest gadgets updates, latest gadgets news in hindi, latest gadgets reviews in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गैजेट्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved