नई
दिल्ली। सैमसंग का लेटेस्ट मिड-रेंजर गैलेक्सी एम32
5जी भारत में 25 अगस्त की दोपहर 12 बजे होगा पेश। डिवाइस दो स्पेसल वेरिएंट
में आएगा और इसकी कीमत 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होगी। सूत्रों
के मुताबिक गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन को 25 अगस्त को लॉन्च होगा और इसकी
बिक्री 2 सितंबर से शुरू होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एम 32 5जी डिवाइस को प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन में मीडियाटेक डेंसिटी 720 चिपसेट संचालित होगा।
गैलेक्सी
एम 32 5जी, गैलेक्सी एम42 5जी के बाद सैमसंग का दूसरा एम सीरीज 5जी
स्मार्टफोन, आने वाली 5जी क्रांति के लिए यूजर्स को भविष्य के लिए तैयार
करने के लिए 12 5जी बैंड सपोर्ट मिलेगा। मतलब यह सैमसंग का सबसे पावरफुल
मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन होगा।
गैलेक्सी एम32 5जी में 6.5 इंच की
एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है। साथ ही फोन को हाई रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट
दिया गया है। फोन को दो साल का मुफ्त ओएस अपग्रेड भी मिलेगा।
एम सीरीज की यूएसपी को जारी रखते हुए गैलेक्सी एम32 5जी में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी।
इसमें 48एमपी क्वाड कैमरा सेटअप और 13एमपी सेल्फी कैमरा स्पोर्ट में आने की उम्मीद है।
गैलेक्सी
एम32 5जी भी सैमसंग के डिफेंस-ग्रेड नॉक्स सिक्योरिटी के साथ आएगा, जो इसे
मिड-सेगमेंट में सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन में से एक बनाता है।
गैलेक्सी एम32 5जी की बिक्री सैमसंग डॉट कोम ,एमाजॉन डॉट इन और प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगी। (आईएएनएस)
भारत में आईफोन 16 की मैन्युफैक्चरिंग के साथ नए रिटेल स्टोर खोलेगा एप्पल
Everything You Must Know About Payment Gateways in India
अदाणी ग्रुप और गूगल ने भारत में स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के लिए की साझेदारी
Daily Horoscope