नई दिल्ली। भारत के अग्रणी ऑडियो समाधान ब्राण्ड-फेंडा ऑडियो (एफ एण्ड डी)
ने गुरुवार को ईयरफोन और हैडफोन की नई रेंज लॉन्च की। फेंडा ऑडियो के इस नए
रेंज में ई220, ई310, ई320, ई330, एचडब्ल्यू110, एचडब्ल्यू111,
ईडब्ल्यू201 और ईडब्ल्यू202 शामिल हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपने नए रेंच के माध्यम से
फेंडा ऑडियो अपने उत्पादों को चाहने वालों को त्यौहारों को और खुशनुमा
बनाने का मौका देना चाहता है। आगामी त्योहारों, उद्योग जगत में होते
बदलावों और उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए कम्पनी आधुनिक तकनीक
से युक्त उपहारों के भी विकल्प लेकर आई है।
एप्पल ने एलन मस्क के एक्स पर कस्टमर सपोर्ट देना किया बंद
गूगल जैसा नहीं है सर्च इंजन बिंग : सत्या नडेला
एलन मस्क व उनके एक्स प्लेटफॉर्म पर अमेरिका में नए मुकदमे
Daily Horoscope