• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फेसबुक ने कोविड संबंधी गलत सूचना देने वाले 1.8 करोड़ कंटेंट हटाए

Facebook purges over 18M pieces of fake, harmful Covid content - Gadgets News in Hindi

नई दिल्ली| भारत और ब्राजील जैसे देशों में कोविड-19 के कहर के बीच फेसबुक ने कहा है कि उसने कोविड से संबंधित गलत सूचनाओं और नुकसान पहुंचाने वाली अपनी नीतियों का उल्लंघन करने के लिए वैश्विक स्तर पर अपने मुख्य प्लेटफॉर्म और इंस्टाग्राम से 1.8 करोड़ से अधिक कंटेंट (सामग्री) को हटा दिया है। सोशल नेटवर्क ने महामारी की शुरुआत से इस साल अप्रैल तक इस प्रकार के कंटेंट को हटाया है।

कंपनी ने अपनी पहली तिमाही की कम्युनिटी स्टैंडर्ड इनफॉर्समेंट रिपोर्ट में कहा है, हम वैक्सीन की स्वीकृति बढ़ाने और वैक्सीन की गलत सूचना से निपटने के लिए भी काम कर रहे हैं।

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने इससे पहले बुधवार को अपनी कोविड-19 अनाउसमेंट का भी विस्तार किया, जो कि भारत में आवश्यक कोरोनावायरस से संबंधित अपडेट साझा करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों के लिए एक टूल (उपकरण) है।

फेसबुक पर वीपी इंटीग्रिटी गाय रोसेन के अनुसार, व्यापकता यह समझने के लिए सबसे उपयोगी मीट्रिक में से एक है कि लोग कितनी बार इसके प्लेटफॉर्म पर हानिकारक सामग्री देखते हैं।

फेसबुक पर अभद्र भाषा का प्रचलन लगातार कम हो रहा है।

रोसेन ने कहा, पहली तिमाही में यह 0.05-0.06 प्रतिशत रहा, या प्रति 10,000 व्यूज पर 5 से 6 बार देखा गया। हम अपने प्लेटफॉर्म पर अभद्र भाषा के प्रसार को यथासंभव कम रखने की कोशिश करके अपने प्रवर्तन की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करते हैं। इसके अलावा गलतियों को कम करते हैं और इस तरह की सामग्री को हम हटा देते हैं।

फेसबुक ने पहली तिमाही में ने 88 लाख गलत और उत्पीड़न से भरी सामग्री पर कार्रवाई की है, जो कि 2020 की तीसरी तिमाही से 63 लाख से अधिक है।

इसके अलावा कंपनी ने 2020 की चौथी तिमाही की अपेक्षा 64 लाख अधिक संगठित रूप से नफरत फैलाने वाली सामग्री के साथ 2.52 करोड़ सामग्री पर कार्रवाई की है। इसके साथ ही 2020 की तीसरी तिमाही में 2.69 करोड़ हेट स्पीच कंटेंट की तुलना में कंपनी ने 2.52 करोड़ कंटेंट पर कार्रवाई की।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Facebook purges over 18M pieces of fake, harmful Covid content
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: facebook, purges, over, 18m pieces, fake, harmful, covid, content, gadget news, latest gadgets updates, latest gadgets news in hindi, latest gadgets reviews in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गैजेट्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved