नई दिल्ली। ऑनर व्यू10 और ऑनर 9 लाइट डिवाइसों के बाद हुआवेई की उप-ब्रांड ऑनर ‘फेस अनलॉक’ फीचर को ऑनर7एक्स स्मार्टफोन में लाने जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उद्योग सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि ऑनर 7एक्स को जल्द ही ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट के जरिए ‘फेस अनलॉक’ फीचर प्राप्त होगा।
इसके साथ ही कभी प्रीमियम फोन में मिलने वाला यह फीचर अब ऑनर के सभी स्मार्टफोन्स में उपलब्ध होगा, जिसमें ऑनर व्यू10, ऑनर 9 लाइट और ऑनर 7एक्स शामिल हैं।
ऑनर 7एक्स की कीमत 32 जीबी वाले संस्करण की 12,999 रुपये तथा 64 जीबी वाले संस्करण की 15,999 रुपये है।
इस फोन को पिछले साल नवंबर में लंदन में लांच किया गया है। अब तक 4 करोड़ से ज्यादा ऑनर 7एक्स स्मार्टफोनों की बिक्री हो चुकी है।
(आईएएनएस)
एप्पल ने वॉयस आइसोलेशन के साथ आईओएस 16.4 अपडेट जारी किया
ट्विटर ने माना, सोर्स कोड के कुछ हिस्से गिटहब पर ऑनलाइन लीक हुए
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन उपयोगकर्ता जल्द ही अपने पेड चेक मार्क छुपा सकेंगे
Daily Horoscope