दुबई। कूलपैड कूल प्ले 6 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 14,999 रुपये में
लांच की गई है, जो एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन पर 4 सितंबर से बिक्री के लिए
उपलब्ध होगी। यह 6 जीबी रैम क्षमता से लैस है। कंपनी ने सोमवार को यह
जानकारी दी। इस फोन को रविवार को लांच किया गया। यह मेटल बॉडी और बेजल
डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी स्क्रीन का आकार 5.5 इंच है और यह फुल एचडी
डिस्प्ले वाली स्क्रीन है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसमें 1.95 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। इसके साथ ही
इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कूलपैड समूह के वैश्विक मुख्य कार्यकारी
अधिकारी जेम्स डू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम हमेशा से ऐसे उत्पाद लांच
करने में यकीन करते हैं जो बाजार का चलन बदल कर रख दे, और कूलपैड 6 कूलपैड
का एक और विजेता है।’’
गूगल ने बार्ड के तर्क कौशल में किया सुधार
आईटेल का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन S23 9 जून को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर लॉन्च होगा
लिंक्डइन ने भारत में आइडेंटिटी वेरिफिकेशन फीचर किया जारी
Daily Horoscope