नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कूलपैड ने गुरुवार को ‘मेगा 5ए’ फोन
लांच किया, जिसका एस्पैक्ट रेशियो 18:9 है और इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई
है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कंपनी इस डिवाइस का विपणन ‘इंडिया एक्सक्लूसिव’ डिवाइस के रूप में कर रही है, जो फीचर से भरपूर किफायती फोन है।
‘मेगा 5ए’ एंड्रायड 8.1 ओरियो ओएस पर आधारित है और यह फेस रिकॉगनिशन फीचर से लैस है।
कूलपैड
इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैयद ताजुद्दीन ने एक बयान में कहा,
‘‘कूलपैड श्रेणी में सबसे उत्तम उत्पाद पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह
फीचर से भरपूर फोन है, जिसकी कीमत भी सही रखी गई है। यह एंड्रायड 8.1 पर
आधारित है। इसमें उत्तम स्क्रीन और शक्तिशाली बैटरी लाइफ है। कूलपैड मेगा
5ए उद्योग में एक बेंचमार्क स्थापित करेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत
कूलपैड के लिए एक प्राथमिक बाजार है और हम यहां के विस्तृत उपभोक्ता आधार
के लिए उत्पादों की विस्तृत श्रंृखला को लांच करेंगे।’’
इस फोन में 5
मेगापिक्सल का अगला कैमरा और 8 मेगापिक्सल प्लस 0.3 मेगापिक्सल का ड्युअल
पिछला कैमरा लगा है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे
64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस फोन में 2,500 एमएएच की बैटरी लगी है।
(आईएएनएस)
मस्क ने कंट्रोवर्शियल एलेक्स जोन्स का एक्स अकाउंट किया बहाल
AI लैंडस्केप पर पूर्व-ट्विटर इंडिया प्रमुख के साथ काम कर रहा ओपनएआई
दिसंबर में 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने एक्स पर साइन अप किया : सीईओ लिंडा याकारिनो
Daily Horoscope