नई दिल्ली। चीनी कंपनी टॉपवाइज कम्यूनिकेशन की अनुषंगी कंपनी कोमियो इंडिया ने सोमवार को तीन किफायती स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे, जिनकी कीमत 6000 रुपये से 10,000 रुपये रखी गई है। कोमियो सी1, सी2 और एस1 डिवाइसों की कीमत क्रमश: 5,999 रुपये, 7,199 रुपये और 8,999 रुपये है। कोमियो ने रिलायंस के साथ डेटा साझेदारी की है, जिसके तहत ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा मुहैया कराया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोमियो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक संजय कुमार कलिरोना ने बताया, ‘लांचिंग के बाद बेहद कम वक्त में ही हमने ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन्स लांच किया है। यह भारतीय बाजार को लेकर हमारे दीर्घकालिक विजन के अनुरूप है, जो मध्यम खंड के स्मार्टफोन श्रेणी के अगुआ बनने के हमारे लक्ष्य के करीब पहुंचाने में मदद करेगा।’’
ट्विटर ने माना, सोर्स कोड के कुछ हिस्से गिटहब पर ऑनलाइन लीक हुए
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन उपयोगकर्ता जल्द ही अपने पेड चेक मार्क छुपा सकेंगे
कैनन ने भारत में 16 नए उन्नत प्रिंटर लॉन्च किए
Daily Horoscope