नई दिल्ली। चीन की कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स की ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड
इन्फिनिक्स मोबाइल ने गुरुवार को किफायती ‘स्मार्ट 2’ स्मार्टफोन उतारा,
जिसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई है तथा यह 18:9 ‘फुल व्यू’ डिस्प्ले से लैस
है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन्फिनिक्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीश कपूर ने एक
बयान में कहा, ‘‘भारत में तेजी से प्रौद्योगिकी में परिवर्तन हो रहा है और
2018 तक भारतीय बाजार में 85 फीसदी ग्राहकों द्वारा 4जी एलटीई अपनाने की
उम्मीद है। इसलिए किफायती खंड में ड्युअल-वीओएलटीई स्मार्टफोन की सख्त
जरूरत है।’’
कपूर ने आगे कहा, ‘‘इन्फिनिक्स स्मार्ट 2 जो 4जी वीओएलटीई सिम काड्र्स को आपके फोन में एक साथ सक्रिय रख सकता है।’’
इस
डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का लो लाइट सेल्फी कैमरा, ड्युअल एलईडी फ्लैश के
साथ है तथा 13 मेगापिक्सल का पीडीएएफ पिछला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है।
इस डिवाइस में मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर के साथ 3050 एमएएच की बैटरी लगी है।
एक्स पर मासिक शुल्क की खबरों के बाद डोरसी के ब्लूस्काई पर यूजर बढ़े
ब्लिंकिट ने 'मेक-इन-इंडिया' आईफोन 15, 15 प्लस की होम डिलीवरी शुरू की
अब फेसबुक पर बना सकते हैं चार अतिरिक्त निजी प्रोफ़ाइल
Daily Horoscope