रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है और इस मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने स्पेशल राखी ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर का राखी पे सौगात नाम दिया गया है। प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किए गए इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को 74 रुपये का वाउचर दिया जाएगा। रिचार्ज कराने पर अनलिमिटेड ऑन नेट कॉलिंग के साथ 1GB डेटा मिलेगा। इसके साथ 74 रुपये तक की कॉलिंग दूसरे नेटवर्क के लिए मिलेंगी। इसकी वैलिडीटी 5 दिनों की होगी। बीएसएनल के डायरेक्टर सीएम आर.के. मित्तल ने कहा है, ‘फेस्टिवल्स के दौरान सस्ते टैरिफ लॉन्च करने की परंपरा को जारी रखते हुए कंपनी ने कुछ कॉम्बो ऑफर्स पेश किए हैं। इनमें 18 फीसदी एक्सट्रा टॉक टाइम के साथ 1जीबी फ्री डेटा भी दिया जाएगा। यूजर्स 189 रुपये, 289 रुपये या 389 रुपये के ऑफर्स में से चुन सकते हैं’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन उपयोगकर्ता जल्द ही अपने पेड चेक मार्क छुपा सकेंगे
कैनन ने भारत में 16 नए उन्नत प्रिंटर लॉन्च किए
अब यूजर्स खोज परिणामों में विज्ञापन डालेगा इंस्टाग्राम
Daily Horoscope