नई दिल्ली। जियो को टक्कर देने के लिए सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अनलिमिडेट ऑफर लॉन्च किया है। इस बार प्रमोशनल प्लान की कीमत 498 रुपए हैं। इस प्लान के तहत उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड 3 जी डेटा 14 दिन तक बिना किसी स्पीड स्पीड प्रतिबंध के मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक बीएसएनएल का यह ऑफर शुक्रवार से शुरू हो गया है और यह ऑफर 7 जनवरी 2017 तक उपलब्ध रहेगा। यह ऑफर केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए है। यह ऑफर कंपनी के मौजदूा ग्राहकों और नए ग्राहकों दोनों को मिलेगा।
बीएसएनएल ने हाल ही में अपने चार और प्लान लॉन्च किए हैं। इसके तहत 1498 रुपए के प्लान पर 9 जीबी की जगह 18 जीबी डेटा मिलेगा। इसी तरह 2799 रुपए के प्लान में 18 जीबी की जगह 36 जीबी डेटा, 3998 रुपए वाले प्लान पर 30 जीबी की जगह 60 जीबी और 4498 रुपए में 40 जीबी की जगह 80 जीबी डेटा प्लान मिलेगा।
# बिना इंटरनेट के ऐसे चलाएं वॉट्सएप
मोटोरोला ने भारत में 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ नए किफायती फोन की घोषणा की
एप्पल ने आईओएस 16.5 बीटा 1 को डेवलपर्स के लिए रिलीज किया
एप्पल ने वॉयस आइसोलेशन के साथ आईओएस 16.4 अपडेट जारी किया
Daily Horoscope