नई दिल्ली। तेजी से बढते मोबाइल बाजार में कदम रखते हुए घरेलू कंपनी ब्रिटजो ने इव्वो ब्रांड के स्मार्टफोन पेश किए। कंपनी ने इस ब्रांड में आठ स्मार्ट 2जी फीचर फोन, एक स्मार्ट 4जी फीचर फोन और दो 4जी स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं। कंपनी के शुरुआती फोन की कीमत 649 रुपए से 5999 रुपए के बीच है। कंपनी 2जी फीचर फोन बीट्ज, प्राइमो, सेल्फी, टफ और वोल्ट कैटेगरी में हैं। कंपनी जल्द ही अपना पहला 4जी फीचर फोन ‘स्किपर’ लाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके साथ ही दो एंड्रॉयड गो 4जी स्मार्टफोन ‘स्टॉर्म’ सीरिज के तहत पेश किए जाएंगे। कंपनी ने ग्रामीण भारत के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान व नवाचार के बाद ये फोन पेश किए हैं। कंपनी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत 100 करोड रुपष निवेश करने तथा नोएडा में असेंबलिंग इकाई लगाने की योजना है।
उल्लेखनीय है कि भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढते मोबाइल बाजारों में से एक है जहां अब भी आबादी का बडा हिस्सा फीचर फोन इस्तेमाल करता है। यह फोन मूलत: ग्रामीण आबादी के लिए हैं, जिसमें बहुभाषी समर्थन, फीचर फोन-बेस्ड वॉट्सएप और वाई-फाई टीथरिंग, फेशियल रिकग्निशन, शटरप्रूफ स्मार्टफोन स्क्रीन उपलब्ध है। इसके अलावा इव्वो व्हाट्सएप और वाई-फाई टीथरिंग क्षमताओं के साथ अपना पहला 4जी फीचर फोन ‘स्किपर’ लॉन्च की योजना बना रहा है।
2023 की शुरुआत में एप्पल का नया होमपेड होगा लॉन्च
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 करते हैं इस्तेमाल
रियलमी नारजो 50 5जी सीरीज युवाओं, हाई परफोर्मेन्स चाहने वालों के लिए विशेष: माधव शेठ
Daily Horoscope