नई दिल्ली। Moto M की तमाम जानकारी TMall की वेबसाइट पर आ चुकी हैं जहां इसकी फोटो और कीमतें भी आपको मिल जाएगी। हालांकि कंपनी ने इसका आधिकारिक ऐलान तो नहीं किया है,लेकिन उम्मीद है कि इसका ऐलान जल्द होगा।मेटल बॉडी का यह स्मार्टफोन है। इसका डिजाइन मोटोरोला के पिछले किसी स्मार्टफोन से नहीं मिलता है। लेकिन यह लेनोवो का ज्यादा और मोटोरोला का कम लगता है। इसके रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है वैसे ही जैसे शाओमी और मीजू के स्मार्टफोन में दिया जाता है।यह स्मार्टफोन वाटर और डस्ट प्रूफ है। स्पेसिफिकेशन्स भी कमोबेश वैसे ही हैं जो लीक हुए थे। इसमें Mediatek halio P 15 प्रोसेसर और के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।इसकी स्क्रीन फुल HD है और इसकी साइज 5.5 इंच है।फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसकी बैटरी 3,050 की है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी साउंड का सपोर्ट भी है जैसा पहले लेनोवो के स्मार्टफोन्स में भी देखने को मिलता है।
यह भी पढ़े :3500/-में रिलायंस का नया फोन, 2 साल इंटरनेट,कॉल फ्री
यह भी पढ़े :बिना इंटरनेट के ऐसे चलाएं वॉट्सएप
1 जून से उपलब्ध होगा माइक्रोसॉफ्ट 'क्लाउड फॉर सस्टेनेबिलिटी'
डिजनी प्लस नए स्ट्रीमिंग प्लान पर प्रीस्कूलर को विज्ञापन नहीं दिखाएगा
वियर ओएस के लिए यूट्यूब म्यूजिक ने वाई-फाई, एलटीई स्ट्रीमिंग शुरू की
Daily Horoscope