• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आसुस ने भारत में नया गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया

Asus launches new gaming laptop in India - Gadgets News in Hindi

नई दिल्ली| ताइवान की तकनीकी दिग्गज आसुस इंडिया ने मंगलवार को नए टीयूएफ डैश एफ15 के लॉन्च के साथ भारत में अपने टीयूएफ लैपटॉप पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा की। इस 15 इंच के गेमिंग लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,39,990 रुपये रखी गई है।

आसुस का नया लैपटॉप नवीनतम 11वीं जनरेशन के इंटेल कोर आई7-11370एच प्रोसेसर और एक जीफोर्स आरटीएक्स 3070/3060 जीपीयू के साथ पेश किया गया है। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2021 में एक आभासी सम्मेलन के दौरान लैपटॉप का अनावरण विश्व स्तर पर किया गया है और अब यह भारत में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है।

आसुस इंडिया में बिजनेस हेड, कंज्यूमर और गेमिंग पीसी, सिस्टम बिजनेस ग्रुप अर्नोल्ड सु ने एक बयान में कहा, "11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ संचालित, टीयूएफ डैश एफ15 नए अनुभवों को बनाने और भारतीय बाजार में नया मील का पत्थर स्थापित करते हुए सीरीज की सफलता को दोहराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम उपभोक्ता जरूरतों को विकसित करने के साथ जुड़े हुए हैं। हमारे उत्पाद विकास की रणनीति और हमारी नवीनतम पेशकश के साथ हम उनके गेमिंग अनुभव को बढ़ाने का लक्ष्य रखते हैं।"

यह डिवाइस 240 हट्र्ज रिफ्रेश रेट, एक बहुमुखी थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और टू-वे एआई शोर रद्द करने की तकनीक (वॉयस कैंसलेशन टेक्नोलॉजी) के साथ एक टूर्नामेंट-लेवल गेमिंग पैनल के साथ पेश किया गया है।

कंपनी के अनुसार, नया लैपटॉप पिछले टीयूएफ लैपटॉप की तुलना में हल्का और पतला है, जो कि महज 19.9 मिमी पतला और 2 किलोग्राम वजनी है, जबकि यह एमआईएल-एसटीडी-810 मिलिट्री मानकों को भी पूरा करता है।

लैपटॉप में 32 जीबी-डीडीआर4-3200 मेगाहॉर्ट्स मेमोरी और 1टीबी तक का स्पेस दिया गया है, जिसका उद्देश्य बड़े पैमाने पर गेम्स का संग्रह करना है, जबकि एक अतिरिक्त एसएसडी स्लॉट भी दिया गया है। बड़ी मल्टीमीडिया फाइलों के लिए टेराबाइट्स (टीबी) को बढ़ाते हुए इसमें अतिरिक्त स्टोरेज क्षमता का उपयोग भी किया जा सकता है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Asus launches new gaming laptop in India
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: asus, launches, new gaming, laptop, india, gadget news, latest gadgets updates, latest gadgets news in hindi, latest gadgets reviews in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गैजेट्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved