सैन फ्रांसिस्को । एप्पल ने कहा है कि वह नीदरलैंड में वैकल्पिक पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करने वाले डेटिंग ऐप पर अब 30 प्रतिशत के बजाय 27 प्रतिशत कमीशन लेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैकर्यूर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ने कहा है कि नीदरलैंड के नियामक के फैसले को पालन करते हुए अपने कमीशन में तीन फीसदी की कटौती कर रहा है। यह कमीनश उन खरीदारियों पर लगती है जो डेटिंग ऐप पर थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप के जरिये की जाती है।
नीदरलैंड में नियामक ने यह फैसला सुनाया था कि डेटिंग ऐप पर खरीदारी के लिए एप्पल को थर्ड पार्टी पेमेंट की सर्विस का विकल्प देना होगा और ऐसा न करने पर उस पर हर सप्ताह 57 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया जायेगा।
एप्पल ने लेकिन यह स्पष्ट किया है कि वह वैकल्पिक पेमेंट ऐप के जरिये किये गये भुगतान को रिफंड करने, खरीदारी की हिस्ट्री देने, सब्सक्रिप्शन का प्रबंधन करने और अन्य मुद्दों में उपभोक्ता को सहयोग नहीं कर पायेगा। (आईएएनएस)
Everything You Must Know About Payment Gateways in India
अदाणी ग्रुप और गूगल ने भारत में स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के लिए की साझेदारी
हेल्थ सेक्टर में बढ़ रहा है नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग !
Daily Horoscope