सैन फ्रांसिस्को। एप्पल सम्भवत: अगले महीने चार नए आईफोन लॉन्च करेगा और नए रिपोर्ट के मुताबिक उसका सबसे छोटा आईफोन 5.4 इंच डिस्प्ले वाला होगा और एप्पल ने इसे आईफोन 12 मिनी नाम दिया है। आईफोन 12 के सबसे छोटे आकार के आईफोन की जो तस्वीर सामने आई है, उसके मुताबिक इसो मिनी नाम दिया गया है और इसके अलावा 6.7 इंच वाले मॉडल को आईफोन 12 प्रो मैक्स तथा दो 6.1 इंच को मॉडल्स को आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो नाम दिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल पहली बार अपने किसी फोन के साथ मिनी शब्द का इस्तेमाल कर रहा है। इससे पहले एप्पल ने आईपैड मिनी और आईपॉड मिनी लॉन्च किया था।
आईफोन 12 मिनी आकार में आईफोन 11 प्रो से छोटा होगा, जिसका आकार 5.8 इंच का है।
सभी चार फोन्स ओलेड डिस्प्ले से लैस होंगे और 5दी को सपोर्ट करेंगे। (आईएएनएस)
गणतंत्र दिवस पर अक्षय ने लॉन्च किया फौजी मोबाइल गेम
LG ने अमेरिकी सेना के रक्षा मानकों वाला स्मार्टफोन के42 लॉन्च किया
एमआई नोटबुक 14 (आईसी) लैपटॉप लॉन्च, कीमत 43,999 रुपये
Daily Horoscope