सैन फ्रांसिस्को | एप्पल कथित तौर पर अगले साल अपने नए मैकबुक प्रो मॉडल और लेटेस्ट आईमैक लॉन्च करेगा। मैकरूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के मुताबिक, तकनीकी दिग्गज अपने नए 14-इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो मॉडल को एम2 प्रो और एम2 मैक्स चिप ऑप्शन्स के साथ 'अगले साल की शुरुआत' में जारी करने की योजना बना रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लैपटॉप के इस साल लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन कथित तौर पर आंतरिक देरी का सामना करना पड़ा।
अपडेटेड चिप विकल्पों और तेज रैम के अलावा, आगामी मैकबुक प्रो मॉडल के लिए कोई महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद नहीं है।
एम1 प्रो और एम1 मैक्स चिप्स के साथ मौजूदा 14-इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो मॉडल पिछले साल अक्टूबर में जारी किए गए थे, जिसमें डिस्प्ले, एचडीएमआई पोर्ट, मैगसेफ चार्जर और एक एसडी कार्ड रीडर में एक पायदान है।
गुरमन ने यह भी कहा कि एम3 चिप वाला नया आईमैक 'शायद 2023 के अंत में जल्द से जल्द लॉन्च होगा।'
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी एम2 और एम2 प्रो चिप ऑप्शन्स के साथ नए मैक मिनी मॉडल का भी परीक्षण कर रही है।
गुरमन ने यह भी कहा कि आईफोन निर्माता कई नए एक्सटर्नल मॉनिटर पर काम कर रहा है जो कंपनी के इन-हाउस सिलिकॉन चिप से लैस होंगे।(आईएएनएस)
एप्पल ने एलन मस्क के एक्स पर कस्टमर सपोर्ट देना किया बंद
गूगल जैसा नहीं है सर्च इंजन बिंग : सत्या नडेला
एलन मस्क व उनके एक्स प्लेटफॉर्म पर अमेरिका में नए मुकदमे
Daily Horoscope