नई दिल्ली। साल 2017 की तीसरी तिमाही में एप्पल ने हरेक हैंडसेट पर अधिकतम
151 डॉलर की कमाई की, जबकि उसकी कट्टर प्रतिद्वंद्वी सैमसंग ने अपने हरेक
फोन पर महज 31 डॉलर की कमाई की। काउंटरप्वाइंट द्वारा किए गए एक नए शोध में
गुरुवार को यह जानकारी दी गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शोध में कहा गया, ‘‘एप्पल की अपने
हरेक फोन से कमाई सैमसंग की तुलना में पांच गुणा ज्यादा होती है, जिसके
पास हरेक कीमत खंड में सबसे ज्यादा मॉडल्स है। सैमसंग की कमाई अपने चीनी
प्रतिद्वंदियों की तुलना में औसतन हर हैंडसेट पर 14 गुणा ज्यादा होती है।’’
चीनी ब्रांड्स जैसे हुआवेई, ओप्पो और वीवो की हरेक हैंडसेट से कमाई क्रमश: 15 डॉलर, 14 डॉलर और 13 डॉलर होती है।
वहीं, अन्य चीनी ब्रांड्स से तुलना करें तो श्याओमी अपने हरेक फोन पर 2 डॉलर से भी कम की कमाई करती है।
नए स्पोटिफाई प्रीमियम यूजर्स को मिलेगी 3 महीने की नि:शुल्क सेवा
डेल ने भारत में पेश किया नया एक्सपीएस 13 लैपटॉप
गूगल सर्च दिखाएगा, किन स्ट्रीमिंग सेवाओं में हैं खास गेम
Daily Horoscope