सैन फ्रांसिस्को| एप्पल ने लगभग एक साल बाद अमेरिका में अपने सभी 270 रिटेल स्टोर्स दोबारा खोल दिए हैं। 13 मार्च, 2020 को ग्रेटर चीन को छोड़कर एप्पल ने अपने सभी स्टोर्स बंद कर दिए थे। 9टू5 मैक के मुताबिक, अमेरिका में एप्पल स्टोर के हर लोकेशन्स दोबारा खोल दिए गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि की है कि अमेरिका में एप्पल के सभी 270 स्टोर्स इस वैकल्पिक सुविधा के साथ खोल दिए गए हैं कि या तो आप स्टोर पर आकर शॉपिंग करे या ऑनलाइन ऑर्डर पिकअप करे।
अमेरिका को छोड़कर फ्रांस और ब्राजील में एप्पल के दर्जनभर दुकान अब भी बंद हैं।
सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया, मंगलवार को मेक्सिको में एप्पल स्टोर्स को खोले जाने की तैयारी है।
ब्रिटेन में एप्पल के सभी स्टोर्स जनवरी में अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए क्योंकि यहां कोविड-19 महामारी के मामलों की अधिकता देखने को मिल रही है।
--आईएएनएस
एलजी विंग की कीमतों में भारी कटौती, फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपये में उपलब्ध
एलजी डिस्प्ले से ओएलईडी टीवी पैनल मंगा रहा सैमसंग : रिपोर्ट
एप्पल म्यूजिक टीवी अब ब्रिटेन और कनाडा में भी उपलब्ध
Daily Horoscope