नई दिल्ली। वाट्स एप बिजनेस के दुनिया भर में 50 लाख से ज्यादा सक्रिय
यूजर्स हैं। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी और भारत में परिचालन के एक
साल पूरा होने पर नए वेब और डेस्कटॉप फीचर्स लांच किए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस
प्लेटफार्म का इस्तेमाल व्यवसायों द्वारा ग्राहकों की मदद करने, अपने
व्यापार को बढ़ाने और दुनिया भर में अपने समुदाय की सेवा करने के लिए किया
जाता है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम उत्साहित हैं, क्योंकि
हमने लाखों व्यवसायों को फलने-फूलने में मदद की है। उदाहरण के लिए भारत में
बेंगलुरू की आईवेयर ब्रांड ग्लासिक ने कहा है कि उसकी नई बिक्री का 30
फीसदी वाट्स एप बिजनेस से प्राप्त होता है।’’
नए डेस्कटॉप और वेब फीचर्स में सामान्य प्रश्नों का त्वरित उत्तर शामिल है, जो अक्सर पूछे जाते हैं।
कंपनी ने कहा, ‘‘अपने कीबोर्ड पर डैश सेलेक्ट करके त्वरित उत्तर दिया जा सकता है।’’
अन्य दो फीचर्स में लेबल्स और चैट लिस्ट फिल्टरिंग शामिल है।
लेबल्स
से यूजर्स अपने संपर्कों और चैट को लेबल लगाकर व्यवस्थित कर सकते हैं,
ताकि उन्हें दुबारा आसानी से खोजा जा सके। वहीं...
Everything You Must Know About Payment Gateways in India
अदाणी ग्रुप और गूगल ने भारत में स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के लिए की साझेदारी
हेल्थ सेक्टर में बढ़ रहा है नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग !
Daily Horoscope