नई दिल्ली। दुनिया भर में आईफोन के डिवाइसों की
संख्या ने इस वक्त सौ करोड़ की ऊचांइयों को छू लिया है। कंपनी ने गुरुवार
को इसका ऐलान किया है। दिसंबर की तिमाही में आईफोन ने रिकॉर्ड 65.6 अरब
डॉलर की कमाई की थी और कोविड-19 व सोशल डिस्टेंसिंग मानकों के होते हुए भी
आईफोन 12 सीरीज की मार्केट में इस कदर मांग थी कि इसकी कमाई में साल-दर-साल
के हिसाब से 17 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एप्पल के सीईओ टिक कुक के मुताबिक, अपने सक्रिय डिवाइसों में हो रही तेजी से वृद्धि के साथ कंपनी ने एक नई बुलंदी को छुआ है।
विश्लेषकों
के साथ अपने अर्निग्स कॉल के दौरान कुक ने सूचित किया, "दिसंबर वाली
तिमाही में हमने दुनिया भर में हमारे डिवाइसों ने 165 करोड़ की संख्या को
पार कर लिया है। साल-दर-साल आईफोन में 17 प्रतिशत तक का इजाफा हो रहा है और
ऐसा आईफोन 12 परिवार की भारी मांग के चलते हुआ है। इस वक्त आईफोन का
सक्रिय इंस्टॉल्ड बेस सौ करोड़ से अधिक है।"
(आईएएनएस)
मीडियाटेक ने लॉन्च की एआई-बेस्ड नई 4के स्मार्ट टीवी चिप
इंस्टाग्राम ने गलती से हाइड किए कुछ यूजर्स के लाइक्स : रिपोर्ट
सैमसंग गैलेक्सी ए 32 अब भारत में, 64 एमपी क्वाड कैमरा से है लैस
Daily Horoscope