वाशिंगटन। वाशिंगटन में एक रेस्तरां के बाहर एक अंतर्जातीय जोड़े को एक-दूसरे को चूमते देखकर एक स्वयंभू श्वेत श्रेष्ठवादी ने उन पर छुरे से प्रहार किया। यह जानकारी पुलिस ने दी। अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन के अनुसार, ओलंपिया पुलिस की महिला प्रवक्ता लारा वोल ने शुक्रवार को कहा कि डेनियल रोवे (32) अफ्रीकी मूल के अमेरिकी व्यक्ति और श्वेत महिला के पास आया और बिना कुछ कहे उन पर छुरे से हमला करना शुरू कर दिया। जिस व्यक्ति के नितंब में छुरा घोंपा गया वह हमलावर से निपटने में कामयाब हुआ और पुलिस के आने तक उसे जमीन पर पटके रखा। वह और महिला मामूली रूप से घायल हुए हैं। वोल ने कहा कि संदिग्ध ने जोड़े पर छुरा से हमला करना स्वीकार कर लिया और कहा कि वह श्वेत श्रेष्ठवादी है।
जयपुर में सुरंग खोदकर करोड़ों रुपए की चांदी चोरी मामला : ज्वैलर्स मामा-भांजे ने रची शाजिश, चार गिरफ्तार
जयपुर में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
अलीगढ़ के एक खेत में मिला लापता लड़की का शव
Daily Horoscope