धौराहरा-लखीमपुर खीरी। चमत्कारी नागमणि हासिल करने के नाम पर उत्तर प्रदेश
के खीरी पहुंचे महाराष्ट्र के लोग लुटते-लुटते बचे। गनीमत थी कि ये लोग
पुलिस के हत्थे चढ़ गए और उनके 10 लाख रूपये लुटने से बच गए। पुलिस ने
बताया कि महाराष्ट्र से आए तीन लोग चमत्कारी नागमणि हासिल करने खीरी आए थे,
लेकिन वे गहरी मुसीबत में फंस गए।
ठगों ने उनको बुला लिया और खुद गायब हो गए।
गनीमत थी कि मामले की जानकारी
पुलिस को लग गई। पुलिस उनको थाने लाई और समझाकर वापस भेज दिया। खीरी जिले
में एक गिरोह काम करता है। जो लोगों को चमत्कारी नागमणि के नाम पर फंसता
है। इस गैंग के झांसे में लोग आ जाते है।
जयपुर में अन्तर्राज्जीय नकबजन गिरोह के दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
जयपुर में महावीर मीणा हत्याकांड का मुख्य बदमाश गिरफ्तार
बिहार: पटना में वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope