कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के मेचेड़ा की एक झुग्गी में बुधवार को भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और 15 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। पीड़ितों की पहचान गोकुल कर (70) और उनकी बेटी मल्लिका कर (40) के रूप में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्य के अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया कि वे बुधवार सुबह आग की चपेट में आई झोपड़ियों में से एक में सो रहे थे
प्रत्यक्षदर्शियों ने अग्निशमन सेवा के अधिकारियों को बताया कि दोनों ने भागने की कोशिश की और स्थानीय लोगों ने भी उन्हें बचाने का प्रयास किया।
लेकिन कोशिश नाकाम रही और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
दमकल की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंचती, तब तक मेचेड़ा पुल से सटी झुग्गी बस्ती की 15 झोपड़ियां जलकर खाक हो चुकी थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने का संभवत: कारण कोयले पर आधारित खाना पकाने के ओवन से था, जिसे एक जली हुई झोपड़ी में प्रज्वलित किया गया था।
एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि चूंकि इनमें से कई झोपड़ियों में अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ थे, इसलिए आग को तेजी से फैलने में मदद मिली।
उन्होंने कहा, दमकल की दो गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले आग की चपेट में आने वाली सभी झोपड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं।
--आईएएनएस
धोखाधड़ी करके एटीएम से पैसे निकालने वाले दो गिरफ्तार, चोरी के 38 एटीएम कार्ड बरामद
महिला की हत्या करने वाले भाड़े के दो शूटरों को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
दिल्ली में लड़के ने नाबालिग लड़की का किया यौन उत्पीड़न
Daily Horoscope