• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

करवा चौथ की रात टूटा विश्वास- पत्नी के धोखे को बर्दाश्त नहीं कर सका पति, खुदकुशी की

Trust shattered on Karva Chauth night - Crime News in Hindi

सीहोर,। करवा चौथ की रात, जब सुहागिनें अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना में व्रत रख रही थीं, उसी रात मध्य प्रदेश के सीहोर में एक शख्स ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। धर्मेंद्र कुशवाह ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना सीहोर के गणेश मंदिर रोड स्थित एक कॉलोनी की है, जहां धर्मेंद्र कुशवाह नामक युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार अपनी पत्नी से आहत होकर धर्मेंद्र ने यह कदम उठाया। उसने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो उसकी हताशा और निराशा बढ़ती चली गई। पुलिस के अनुसार, धर्मेंद्र की पत्नी करवा चौथ के दिन ही अपने दो मासूम बच्चों के साथ किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी। पत्नी और बच्चों के अचानक चले जाने से धर्मेंद्र गहरे सदमे में था। धर्मेंद्र बेहद शांत स्वभाव का व्यक्ति था। जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी बच्चों सहित घर छोड़ गई है, तो वह टूट गया।
धर्मेंद्र के परिजनों ने बताया कि पत्नी और बच्चों के अचानक चले जाने से धर्मेंद्र सदमे में था। उसने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। जिस रात को हर पति-पत्नी प्रेम और साथ रहने की कसमें दोहरा रहे थे, उसी रात पत्नी और बच्चों के वियोग में अकेला पड़ा धर्मेंद्र फांसी के फंदे पर झूल गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पड़ोसियों ने बताया कि धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से चुपचाप और उदास रहने लगा था। करवा चौथ की रात जब घर से कोई आवाज नहीं आई, तो पड़ोसियों ने जाकर देखा कि धर्मेंद्र का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मंडी थाना प्रभारी सुनील मेहर ने बताया कि पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि धर्मेंद्र ने पत्नी के वियोग और विश्वासघात के कारण यह आत्मघाती कदम उठाया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Trust shattered on Karva Chauth night
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: karva chauth night, crime news in hindi, crime news
Khaskhabar.com Facebook Page:

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved