|
झुंझुनू। रोडवेज डिपो मैनेजर विक्रमसिंह सोलंकी और डिपो के चालक अमरसिंह के बीच चल रहा विवाद गहराता जा रहा है। गत दिनों चालक अमरसिंह ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी के व्हाट्सएप पर मैनेजर ने अश्लील मैसेज भेजे। जिसका उलाहना देने पर उसे सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद अमरसिंह तो बहाल हो गया, लेकिन मामला अभी थमा नहीं है। इस मामले में अमरसिंह की पत्नी ने बगड़ थाने में मैनेजर के खिलाफ अश्लील मैसेज भेजने का मामला दर्ज करा दिया है।
वहीं कोतवाली में मैनेजर ने चालक अमरसिंह के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और कार्यालय में आकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। इस सब विवाद के बीच एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें अमरसिंह डिपो मैनेजर को जान से मारने की धमकी देने के अलावा गाली गलौज कर रहा है। साथ ही कहा है कि डिपो मैनेजर फोन पर ही कई आरोप लगाने और लगा देने की धमकी दे रहा है। लगातार हो रहे इस विवाद के कारण घाटे में चल रही रोडवेज की साख पर भी सवाल खड़ा हो रहा है और अधिकारियों और कर्मचारियों के आपसी समन्वयक का घाटा भी जग जाहिर हो रहा है। बहरहाल, चालक अमरसिंह को फालना लगाकर बहाल कर दिया है। वहीं अमरसिंह की पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच बगड़ पुलिस तो डिपो मैनेजर द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमे की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है।
रॉयल्टी नाका कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने वाला 10,000 का इनामी गोगा गिरफ्तार
विदेश भेजने के नाम पर ठगी : दो मामलों में एफआईआर दर्ज, लाखों की चपत
पुलिस का खुलासा: ₹25,000 का इनामी नासिर मेव गिरफ्तार, इंटरस्टेट ठगी गिरोह का भंडाफोड़
Daily Horoscope