गुरदासपुर। पुलिस ने पंजाब पुलिस में होमगॉर्ड कांस्टेबल
के नौजवान बेटा को अवैध रुप से 32 बोर के पिस्टल, 4 जिन्दा कारतूस और एक चोरी
की स्कूटरी के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है । पुलिस अधिकारियों का
कहना है कि नौजवान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में था वहीँ इस
मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है।
पुलिस मानकौर बाइपास पर नाका बंदी करके वाहनो की
चैंकिंग के दौरान स्कूटरी पर जा रहे नौजवान सूखराज सिंह को रोक जब उसकी
चेकिंग की तो सुखराज सिंह के पास से एक अवैध 32 बोर का पिस्टल और 4 जिन्दा
कारतूस बरामंद किए। सुखराज सिंह को काबू कर पुलिस की तरफ से पुछताछ
की गयी तो यह भी खुलासा हुआ की नौजवान के पास जो स्कूटी थी वो भी चौरी की
थी। पुलिस थाना सिटी गुरदासपुर के प्रभारी लखविंदर सिंह ने बताया की
गिरफ्तार सुखराज सिंह ने खुद माना की वह अवैेध पिस्टल की नोक पर चौरी और
लूट जैसी वारदातो को अंजाम देता था। वहीँ यह भी सामने आया की नौजवान के
पिता गुरदासपुर मे ही पंजाब पुलिस में होमगॉर्ड कांस्टेबल की नौकरी पर
तैनात है। [# फेसबुक पर हुआ इश्क भारी पडा युवती को
] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
बुहाना हत्याकांड: मृतक की पत्नी पूनम देवी गिरफ्तार
रिश्वतखोरी के आरोप में नगर पालिका छबड़ा का सफाई निरीक्षक एसीबी के हत्थे चढ़ा, फोन पे से 6400 रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
कोझिकोड सेक्स रैकेट मामले में केरल के दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार
Daily Horoscope