भिवानी। दस दिनों से लापता एक स्टूडियो संचालक सुनील का जलघर के टैंक में
शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और शव
को पोस्टमार्टम के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लाया गया। परिजनों ने
मृतक के मामा के लङके पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने अपनी जांच
शुरु कर दी है।
भारत नगर निवासी सुनील (32) एमसी
कॉलोनी में फोटो स्टुडियो चलाता था। सुनील अचानक 27 दिसंबर को घर से लापता
हो गया। परिजनों ने अपने स्तर पर सुनील की तलाश की लेकिन जब वह नहीं मिला
तो पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया। 05 जनवरी को उस समय
परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई जब पता चला कि सुनील का शव तोशाम बाईपास
स्थित जलघर के टैंक में पङा है।
सूचना पाकर पुलिस व परिजन मौके पर
पहुंचे और करीब एक घंटे में शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे
में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल पहुंचाया और मामले
की जांच शुरु की। सुनील के छोटे भाई नवीन ने बताया कि सुनील
को यहां उससे मामा का लङका पंकज लेकर आया था। यहां उसने सुनील को शराब
पिला कर टैंक में डुबो कर मार डाला। नवीन की माने तो सुनील अपने मामा के
लङके पंकज से उधार दिए पैसे मांग रहा था । पैसे ना देने को लेकर पंकज ने
पहले भी झगङा किया था। वहीं मामले की जांच कर रहे एचसी योगेंद्र ने बताया
कि सुनील 27 दिसंबर से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 29 दिसंबर को
दर्ज हुई थी। परिजनों के बयानों के बाद जांच व
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार सुनील की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
दो पुत्रों ने मां के सामने कर दी पिता की हत्या, तीनों गिरफ्तार
धौलपुर में जमीन की रंजिश में मारी गोली, 4 जख्मी
फैमिली कोर्ट में महिला की सरेआम हत्या, सास घायल
Daily Horoscope