यमुनानगर।
थाना छप्पर इलाके के गांव मुसबंल में चार तीन दिन पहले हुई
मासूम की हत्या के मामले में पुलिस का बडा खुलासा मासूम की हत्या उसकी
चाची ने ही अपने बडे भतीजे से साथ मिलकर की थी। वह भी इसलिए कि मृतक की मां
ने अपनी देवरानी को अपने भतीजे के साथ आपत्तिजनक हालत में
देख लिया था। पुलिस की गिरफत में आते ही दोनो ने अपना गुनाह कबूल
लिया है।मासूम की मां ममता ने मृतक की चाची पूजा व अपने भतीजे
रोहित को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। पूजा और रोहित ने मृतक
प्रिंस की मां को यह धमकी भी दी थी कि अगर उसने किसी को यह बात बताई तो
उसका अंजाम बूरा होगा लेकिन प्रिंस की मां ममता इस बात से बेखबर थी कि उसकी
देवरानी व उसका भतीजा कुछ ऐसा भी कर सकते है।
रोहित और उसकी चाची
पूजा दोनो के आपस में संबंध थे और दोनों को ममता ने जब आपत्तिजनक हालत में
देखा तो उसने इस बात की सूचना अपने ससुर को दे दी थी। जिसके बाद जब परिवार
में यह बात सामने आई तो मौका पाते ही पूजा ने अपने प्रेमी और भतीजे के साथ मिल कर अपने जेठानी के छोटे पुत्र प्रिंस को 16 फरवरी की रात को दोनो ने उसकी हत्या का प्लान बनाया। अगले ही दिन दोनो ने मिलकर प्रिंस को अपने पास बुलाकर एक
कमरे में ले गए यहा पूजा ने प्रिंस के हाथ पकडे और रोहित ने तीन साल के
मासूम के गले में चुन्नी डाल कर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को एक बोरी
में डाल कर उसे एक संदूक में रख दिया और रात का अंधेरे होते ही मृतक के
शव को बाइक पर ले जाकर उसे गांव से बाहर एक तालाब के किनारे फेंक दिया। [# फेसबुक पर हुआ इश्क भारी पडा युवती को
] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
दिल्ली : 15 साल के वैभव का अपहरण और हत्या, तीन नाबालिग धरे
झारखंड के चतरा शहर में युवक की पीट-पीटकर हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार, तीन सगे भाई
बुलंदशहर: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी सुपारी किलर गिरफ्तार
Daily Horoscope