रोहतक। एक युवक को छात्रा को अपने प्यार के जाल में फंसाया फिर नशे में उसकी अश्लील वीडियो बनाई। उसके बाद ब्लैकमेल करने लगा।यह घटना हांसी के एक गांव की रहने वाली लड़की के साथ घटित हुई। पहले युवक ने उससे दोस्ती की फिर प्यार के जाल में फंसाया गया।
इसके बाद उसे एक होटल में ले जाकर शराब पिलाई। जब वह नशे में धुत हो गई तो उसकी अश्लील फिल्म बना ली गई। इतना ही नहीं इसके बाद छात्र को ब्लैकमेल भी किया जाने लगा। छात्रा ने विरोध किया तो उसे धमकी दी गई कि यदि उसने पुलिस कार्रवाई की तो वह उसकी अश्लील फिल्म को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाएगा। [ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ ये कैसी जलन, चाची ने नवजात को अस्पताल की छत से फेंका] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
दरअसल, हांसी के एक गांव की रहने वाली छात्रा रोहतक के एक कॉलेज में पढ़ती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात खरकड़ा गांव निवासी रवि से हुई। रवि ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और छात्र से कहा गया कि वह उससे शादी करेगा। इसके बाद छात्रा युवक से मिलने-जुलने लगी। आरोप है कि रवि उसे कई बार रोहतक के अलग-अलग होटलों में लेकर गया।
इसी दौरान करीब तीन माह पहले रवि उसे हिसार बाइपास स्थित एक होटल में लेकर गया। यहां पर रवि ने उसे धोखे से शराब पिला दी। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद रवि ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। अश्लील वीडियो बनाने के बाद रवि ने उससे बात करनी बंद कर दी।
उसने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया। उसने रवि से शादी की बात की तो उसने साफ इन्कार कर दिया। उसके परिजनों ने भी उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। छात्रा के मुताबिक जब उसने पुलिस में जाने की बात कही तो रवि ने धमकी दी कि यदि उसने ऐसा किया तो वह उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर उसे बदनाम कर देगा लेकिन छात्रा ने इसकी परवाह किए बगैर पुलिस से शिकायत कर दी। अब रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी फरार है।
छात्रा ने जो शिकायत दी है। उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। अभी वह फरार है।
रोहतक।
लव ..सेक्स और फिर धोखा। एक छात्रा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। हांसी के एक
गांव की रहने वाली लड़की को पहले प्यार के जाल में फंसाया गया। इसके बाद
उसे एक होटल में ले जाकर शराब पिलाई। जब वह नशे में धुत हो गई तो उसकी
अश्लील फिल्म बना ली गई। इतना ही नहीं इसके बाद छात्र को ब्लैकमेल भी किया
जाने लगा। छात्रा ने विरोध किया तो उसे धमकी दी गई कि यदि उसने पुलिस
कार्रवाई की तो वह उसकी अश्लील फिल्म को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया
जाएगा। दरअसल, हांसी के एक गांव की
रहने वाली छात्रा रोहतक के एक कॉलेज में पढ़ती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात
खरकड़ा गांव निवासी रवि से हुई। रवि ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और
छात्र से कहा गया कि वह उससे शादी करेगा। इसके बाद छात्रा युवक से
मिलने-जुलने लगी। आरोप है कि रवि उसे कई बार रोहतक के अलग-अलग होटलों में
लेकर गया। इसी दौरान करीब तीन माह पहले रवि उसे हिसार बाइपास स्थित एक होटल
में लेकर गया। यहां पर रवि ने उसे धोखे से शराब पिला दी। जिसके बाद वह
बेहोश हो गई। इसके बाद रवि ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। अश्लील वीडियो
बनाने के बाद रवि ने उससे बात करनी बंद कर दी। यह भी पढ़ें : युवक की दर्दनाक हत्या, शव के चार टुकड़े कर कूड़े में जलाया
- See more at:
http://www.jagran.com/haryana/rohtak-traped-girl-in-pretext-of-marriage-then-made-porn-film-and-blackmailed-15610838.html?src=TP-HR-PAGE#sthash.mLsAw5cN.dpuf
सुप्रीम कोर्ट का जज और साइबर पुलिस बनकर बुजुर्ग से 10 लाख की ठगी
यूके का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर 21 लाख की ठगी, इमिग्रेशन कंपनी पर मामला दर्ज
भरतपुर : दो नाबालिग समेत 5 आरोपी पकड़े, 3 देशी कट्टे व 26 जिन्दा कारतूस जब्त
Daily Horoscope