रोहतक। सीआईए 2 की पुलिस टीम ने लूट की योजना बनाते हुए
चार बदमाशो को पांच पिस्तौलों व् कार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल
की है। पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाशो ने दो महीने पहले गुरुग्राम में
बिन्दु गुर्जर के भाई मोनू गुज्जर की हत्या कर और उसे भी मारने का बना योजना
बना रहे थे।
संदीप गड़ोली गैंग के चारों बदमाश संबद्ध रखते है। कुछ महीने पहले मुंबई
में संदीप गाड़ोली का एनकाउंटर गुरुग्राम और मुम्बई पुलिस ने मिलकर किया
था। ये चारों बदमाश सोनू,दीपक,पोप,रविकांत एनकाउंटर में शामिल पुलिस कर्मचारियों की हत्या का भी प्लान बना रहे थे । पुलिस ने इन चारों बदमाशों को देर रात आईएमटी से गिरफ्तार किया है।
ये बदमाश एनकाउंटर में शामिल पुलिस कर्मियों की हत्या के लिए हैण्ड ग्रैंड तक खरीदने की फिराक में थे।
दिल्ली : पतंजलि योगपीठ के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला वेब डिजाइनर गिरफ्तार
गोवा में रूसी पर्यटक को लूटने के प्रयास में दो गिरफ्तार
संपत्ति विवाद : बिहार में नाबालिग लड़की की हत्या
Daily Horoscope