धौलपुर। जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 माह से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने ही पड़ोस की विवाहिता के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया था। थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि सात माह पूर्व थाना क्षेत्र के कांसपुरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी पत्नी घर में अकेली थी और परिवार के सभी लोग खेतों पर काम करने गए थे। पत्नी को घर में अकेला देख पड़ोसी युवक रम्पू पुत्र धुंधी घर में घुस गया और जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई करते हुए सात माह से फरार चल रहे आरोपी को मुखबिर की सूचना पर उसी के घर से दबोच लिया। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ये कैसी जलन, चाची ने नवजात को अस्पताल की छत से फेंका
फ्लैट में दबिश देकर 6 बदमाशों को पकड़ा, पुलिस पर फायरिंग, मादक पदार्थ तस्करी सहित कई मामलों में है वांछित
बारां जिले में छीपाबडौद पुलिस की कार्रवाई : 233 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार
चुरू पुलिस ने 25 हजार रुपये इनामी शूटर को किया गिरफ्तार, होटल सनसिटी पर फायरिंग मामले में था वांछित
Daily Horoscope