नई दिल्ली। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लूटपाट की घटनाएं पिछले कई दिनों से हो रही थी। बढ़ती लूटपाट की घटनाओं पर पुलिस ने जाल बिछाया और शातिर गैंग के 5 आरोपियों को धरदबोचा।
आपको जानकर हैरानी होगी कि लूट में ये गैंग खिलौने की पिस्टल का इस्तेमाल करता था।
आरोपियों के पास से पुलिस ने कई लूटे गए मोबाइल फोन, एक कार और तमाम नकली हथियार बरामद किए हैं।पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए चारों बदमाश यूपी, एमपी, महाराष्ट्र और दिल्ली के रहने वाले हैं। बदमाशों ने जयपुर में आकर अपना एक गैंग बनाया और फिर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देना शुरु कर दिया।
पुलिस ने बताया कि ये लुटेरे इतने शातिराना अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम देते थे कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती थी।आरोपियों ने लूटपाट की तकरीबन डेढ़ दर्जन वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है।
ये बकायदा किसी वारदात को अंजाम देने से पहले ये हाईवे की रेकी करते थे और उसके बाद सुनसान जगह पर ट्रक और कार चालकों से बंदूक की नोंक पर लूटपाट कर फरार हो जाते थे।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान की कोटपुतली और प्रागपुरा पुलिस ने अपने साझा अभियान में जाल बिछाकर बदमाशों को धर दबोचा।
हैदराबाद : दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक पर किया चाकू से हमला, हुई मौत
स्कॉर्पियो लूटकर भागे छह बदमाशों में से 4 को पकड़ा, पांच देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 22 जिंदा कारतूस बरामद
कर्नाटक के गांव में महिला के साथ रेप करने का प्रयास, 4 पर मामला दर्ज
Daily Horoscope