बीकानेर। शहर के जेएनवी थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन लोगों को ऑनलाइन जुआ खेलते पकड़ा। इनके कब्जे से 22 हजार रुपए बरामद हुए हैं।
थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि वल्लभ गार्डन में नवीन चायल अपने मकान में ऑनलाइन बुकी चला रहा था। पुलिस के अनुसार नवीन चायल डेयरी की आड़ में ऑनलाइन जुआ खिला रहा था। पुलिस ने सूचना मिलने पर सर्च वारंट से छापा मारकर दो कम्प्यूटर और एक लैपटॉप जब्त किया। नवीन चायल मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि चायल के खिलाफ कोटगेट थाने में भी पहले से मुकदमा दर्ज है। वह अपने ससुर के मकान में ऑनलाइन बुकी चला रहा था। इसके पास से 36 अंक की चकरी बरामद हुई। इस पर वह एक रुपए के बदले 36 रुपए देने का दांव खिलाता था। पकड़े गए तीन जनों में दीनदयाल खत्री, हर्ष शर्मा शामिल हैं।
दो दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार, 13 मोटरसाइकिल बरामद
अंतरजिला नकबजन गिरोह का सरगना ₹10000 इनामी अभियुक्त हनुमानगढ़ से गिरफ्तार
करौली जिले के मासलपुर में वांछित ₹25 हजार का इनामी गोविंद गुर्जर गिरफ्तार, 1 साल से फरार था
Daily Horoscope