गुरदासपुर। दीनानगर में कोहलीया रेलवे फाटक के पास एक महिला ने अपनी बेटी के साथ ट्रेन आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। इससे पहले ट्रेन देख कर बच्ची भय से चिल्लाती रही।
दीनानगर
के गांव डीडा की रहने वाली रूचि सैनी की शादी पांच साल पहले गांव जैनी चक में रहने वाले राजकुमार के साथ हुई थी।
उस का पति विदेश में काम करता था जो के आज ही घर आने वाला था मौके पर खडे
एक लडके ने बताया की औरत दो घंटे से से अपनी बच्ची को लेकर रेलवे फाटक के
आस पास घूम रही थी फिर अपनी बच्ची को इसने खाने को ले के दिया। उसके बाद जब
रेलगाड़ी आई तो जबरदस्ती अपनी बच्ची को लेकर पटडी के पास चली गई। बच्ची
चिलाती रही और मां ने एक ना सुनी और अपनी 3 साल की बच्ची मनप्रीत को ले कर
ट्रैन के आगे कूद गयी। मौत इतनी भयानक थी की वहाँ मोके पर खड़े हर इंसान
सहम गया था । रेलवे पुलिस ने मृतका के हुलिए के आधार पर उसकी पहचान कराई। रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर सतपाल का
कहना था कि लड़की के वारिसों के बयानो के आधार पर बनती करवाई की
जायगी।
पश्चिम बंगाल: युवती का आरोप 'आईआईएम कैंपस में हुआ यौन उत्पीड़न', पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली: कालकाजी में फायरिंग की कॉल और गोली लगने की सूचना, घायल युवकों ने बयान देने से किया इनकार
बेंगलुरु की सड़कों पर महिलाओं की गुपचुप रिकॉर्डिंग का मामला, आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope