अजमेर। पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराजीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनसे 8 चौपहिया वाहन भी जब्त किए हैं।
आईपीएस मोनिका सेन और अजमेर स्पेशल पुलिस टीम के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने गाडिय़ों का सौदा करने वाले थांवला निवासी दलाल मनीष वैष्णव, पुष्कर के मोहम्मद रफीक और वाहन चोर खुशीराम व लोकेश उर्फ कमलेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे आठ चौपहिया वाहन जब्त किए हैं।
स्पेशल टीम के सीआई विजय सिंह ने बताया कि इस गिरोह का पर्दाफाश अजमेर के आदर्शनगर थाना इलाके के पालरा चौराहे पर हुआ। गिरोह गाडिय़ां चुराकर थांवला दलाल के गोदाम ने रखता था। उन्होंने बताया कि पहले गिरोह के बदमाश लोकेश और सुखीराम वाहन चुराते थे। वाहनों को पुष्कर निवासी मैकेनिक मोहम्मद रफीक बड़ी चतुराई से बदल देता था। दलाल इंश्योरेंस कंपनियों से एक्सीडेंट गाडिय़ां खरीदता था और रफीक उन गाडिय़ों के चेचिस व इंजन बदल कर चुराई हुई गाडिय़ों में लगाता था। इन्हीं गाडिय़ों को गिरोह का दलाल मनीष वैष्णव बेचता था। यह गिरोह अन्य राज्यों से भी गाडिय़ां लाता था। इस दौरान आदर्श नगर थानाधिकारी नरपत सिंह की मदद ली गई। स्पेशल टीम के मनोहर सिंह, रतन सिंह, महिपाल सिंह, जितेंद्र, शंकर रईस, मोहन और प्रताप ने इस ऑपरेशन में अपनी भूमिका निभाई।
[@ नशेडी पति ने ब्लेड से खुद ही चीर दिया गर्भवती पत्नी का पेट ]
5600 करोड़ ड्रग्स मामला, वीरेंद्र बसोया के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
अमेठी हत्याकांड के आरोपी को नोएडा STF ने जेवर टोल से दबोचा
फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी के अकाउंट से अपने खाते में डॉलर किये ट्रांसफर, गुजरात व जालोर निवासी चार आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope