लाहोर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक गांव की पंचायत ने रिश्तेदार के
साथ कथित अवैध संबंध के दोष में 19 वर्षीय एक युवती को मौत की सजा सुना दी
जबकि युवती ने उसी रिश्तेदार पर बंदूक के जोर पर उसके साथ बलात्कार करने का
आरोप लगाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ये घटना शुक्रवार को लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूरी पर स्थित राजनपुर
जिले की है। पंचायत का फैसला जानने के बाद युवती शुमैला गांव से भाग निकली
और इसकी सूचना पुलिस को दी। युवती ने अपने रिश्तेदार खलील अहमद के साथ किसी
प्रकार के अवैध संबंध से इनकार किया है। आरोप लगाया है कि खलील ने उसके
साथ बंदूक के जोर पर बलात्कार किया है।
उसने पुलिस को कहा कि मैं चीख नहीं
सकी क्योंकि अहमद के हाथों में बंदूक था।
लेकिन पंचायत ने उसकी बात नहीं सुनी और घोषणा की कि मैंने अपनी मर्जी से
उसके साथ संबंध बनाए थे। युवती का कहना है कि पंचायत ने अहमद के खिलाफ कोई
कार्रवाई नहीं की। अपनी जान को खतरा देखते हुए वह कल पुलिस के पास पहुंची।
बहन के चरित्र पर शक होने पर भाइयों ने की थी हत्या, दो गिरफ्तार
सस्ती अंग्रेजी शराब को ऊंचे लेवल के बोतलों में पैक कर बेचने वाले 5 गिरफ्तार
डुप्लीकेट सिम कार्ड का इस्तेमाल कर बैंक खाते से निकाले पैसे, दो गिरफ्तार
Daily Horoscope