रोहतक। शहर में एक युवती की ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। लव मैरिज करने
वाली एक युवती की उसी के परिजनों ने हत्या कर दी। बाद में शव को
जला दिया गया। मृतक युवती के पति की सूचना पर पुलिस श्मशान घाट पहुंच गई
और अधजले शव को निकाला।
पुलिस ने युवती के पति की शिकायत पर
केस दर्ज कर युवती के माता पिता को हिरासत में ले
लिया है।
पुलिस ने युवती के शव
को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन
कर रही है। रोहतक की अमृत कालोनी की रहने वाली सीमा ने पड़ोस में ही रहने वाली
प्रदीप से 21 दिसंबर को अंतरजातीय शादी की थी। शादी से युवती के
परिजन नाराज थे। दो दिन पहले सीमा के परिजन उसे यह कहकर अपने घर ले गए कि
धूमधाम से शादी की जाएगी। इसके बाद वीरवार सुबह
सीमा के पति प्रदीप को सूचना मिली कि सीमा की हत्या कर दी गई है । उसके
शव को जलाने के लिए वैश्य संस्थान स्थित श्मशान घाट ले जाया गया है।
प्रदीप
ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस श्मशान घाट पहुंची, लेकिन तब तक
युवती के परिजन वहां से जा चुके थे और शव जल रहा
था। पुलिस ने अधजले शव को बाहर निकाला।
पंजाब के दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, पांच अवैध पिस्टल मय मैग्जीन जब्त
1.40 करोड़ रुपये कीमत की मेडिकेटेड ड्रग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
टैक्सी सवार एक महिला के बैग से 15 लाख रुपये के सोने के गहने चुराने का खुलासा, महिला आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope