बटाला
(गुरदासपुर)। शहर के गुरु नानकनगर स्थित गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब
में माथा टेकने गए लोगों की प्रसाद खाने से तबियत खराब हो गई। इनमें से एक
बच्चे की मौत हो गई और 27 लोगों की हालत खराब हो गई। सभी को सिविल अस्पताल
में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों ने एक बच्चे को अमृतसर रेफर कर दिया
है। बताया जा रहा है कि ग्रंथी ने प्रसाद में भांग मिला दी थी, जिससे लोगों
की हालत बिगड़ी।
गुरु नानक नगर के बच्चे परिजनों के साथ
गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गए थे। ग्रंथी ने उन्हें कड़ाह प्रसाद
दिया, जिसे खाने से लोगों की हालत खराब हो गई। इससे डेढ़ वर्षीय बलजीत तथा
बलजीत के भाई आठ वर्षीय अभिजीत सिंह की हालत ज्यादा खराब हो गई। दोनों को
निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां बलजीत की मौत हो गई।
घटना की
जानकारी मिलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में एसएमओ डॉ.
संजीव भल्ला टीम लेकर गुरु नानक नगर पहुंचे। जिन लोगों पर प्रसाद का असर
अधिक था उन्हें एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया। सिविल सर्जन गुरदासपुर
डॉ. हरदीप सिंह घई भी सूचना मिलते ही बटाला पहुंचे। डॉक्टरों ने सभी लोगों
का उपचार शुरू किया। रणबीर सिंह नामक श्रद्धालु की हालत गंभीर होने पर उसे
अमृतसर रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत अब स्थिर है।
पुलिस ने
गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी परमजीत सिंह बाबा को हिरासत में ले लिया है।
पूछताछ में बाबा ने माना कि उसने प्रसाद में सूखी भांग मिलाई थी। एसएसपी
दीपक हिलोरी ने बताया कि बाबा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।
एसएसपी, एसडीएम पृथी सिंह एसपी, डीएसपी, एसएचओ सहित कई अधिकारी मारे गए
बच्चे के घर अफसोस जताने पहुंचे।
इनकी हालत बिगड़ी
सिविल
अस्पताल में रणबीर, जसलीत कौर , जगप्रीत सिंह, रोजी, लवप्रीत, साइना,
बलविंद्र कौर, जपप्रीत कौर, आशीष, जोत व सर्ब, प्रीति, अमृत, रोहित एवं
गोल्डी, कोमल एवं लवदीप को लाया गया है। इसके अलावा कुछ बच्चों व लोगों को
निजी अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया।
बुहाना हत्याकांड: मृतक की पत्नी पूनम देवी गिरफ्तार
रिश्वतखोरी के आरोप में नगर पालिका छबड़ा का सफाई निरीक्षक एसीबी के हत्थे चढ़ा, फोन पे से 6400 रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
कोझिकोड सेक्स रैकेट मामले में केरल के दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार
Daily Horoscope