• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ग्रंथी ने प्रसाद में भांग मिलाई, 27 लोग बीमार, एक बच्चे की मौत

Gland mixed with cannabis in Prasad, 27 people ill, death of one child - Gurdaspur News in Hindi

बटाला (गुरदासपुर)। शहर के गुरु नानकनगर स्थित गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब में माथा टेकने गए लोगों की प्रसाद खाने से तबियत खराब हो गई। इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई और 27 लोगों की हालत खराब हो गई। सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों ने एक बच्चे को अमृतसर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ग्रंथी ने प्रसाद में भांग मिला दी थी, जिससे लोगों की हालत बिगड़ी।
गुरु नानक नगर के बच्चे परिजनों के साथ गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गए थे। ग्रंथी ने उन्हें कड़ाह प्रसाद दिया, जिसे खाने से लोगों की हालत खराब हो गई। इससे डेढ़ वर्षीय बलजीत तथा बलजीत के भाई आठ वर्षीय अभिजीत सिंह की हालत ज्यादा खराब हो गई। दोनों को निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां बलजीत की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में एसएमओ डॉ. संजीव भल्ला टीम लेकर गुरु नानक नगर पहुंचे। जिन लोगों पर प्रसाद का असर अधिक था उन्हें एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया। सिविल सर्जन गुरदासपुर डॉ. हरदीप सिंह घई भी सूचना मिलते ही बटाला पहुंचे। डॉक्टरों ने सभी लोगों का उपचार शुरू किया। रणबीर सिंह नामक श्रद्धालु की हालत गंभीर होने पर उसे अमृतसर रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत अब स्थिर है।

पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी परमजीत सिंह बाबा को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में बाबा ने माना कि उसने प्रसाद में सूखी भांग मिलाई थी। एसएसपी दीपक हिलोरी ने बताया कि बाबा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। एसएसपी, एसडीएम पृथी सिंह एसपी, डीएसपी, एसएचओ सहित कई अधिकारी मारे गए बच्चे के घर अफसोस जताने पहुंचे।

इनकी हालत बिगड़ी

सिविल अस्पताल में रणबीर, जसलीत कौर , जगप्रीत सिंह, रोजी, लवप्रीत, साइना, बलविंद्र कौर, जपप्रीत कौर, आशीष, जोत व सर्ब, प्रीति, अमृत, रोहित एवं गोल्डी, कोमल एवं लवदीप को लाया गया है। इसके अलावा कुछ बच्चों व लोगों को निजी अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gland mixed with cannabis in Prasad, 27 people ill, death of one child
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gland mixed with cannabis in prasad, 27 people ill, death of one child, crime news in hindi, crime news, gurdaspur news, gurdaspur news in hindi, real time gurdaspur city news, real time news, gurdaspur news khas khabar, gurdaspur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved