• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चौडिय़ाखाता के सरकारी स्कूल में किशोरी से गैंगरेप

gangrape from teenager in government school of Chaudiyakhata - Karauli News in Hindi

करौली। ग्राम पंचायत दौलतपुरा के गांव चौडिय़ाखाता में एक 16 वर्षीय छात्रा के साथ तीन युवकों द्वारा सरकारी विद्यालय के रसोईघर में गैंगरेप करने का मामला करणपुर पुलिस ने दर्ज किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि पीडि़ता के चाचा ने आरोप लगाया कि कक्षा 8वीं में अध्ययनरत उसकी भतीजी गुरुवार शाम करीब छह बजे घर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पीछे स्थित बाड़े में शौच करने गई थी। उस दौरान आरोपी रौनक पुत्र बली मीणा, लेखराज उर्फ लाला पुत्र परसराम मीणा ने पकड़ लिया तथा उसका मुंह बंद कर उसे घसीटते हुए उसे उच्च प्राथमिक विद्यालय के रसोईघर में ले गए। वहां आरोपी बबलू पुत्र शिवचरण मीणा पहले से ही बैठा था। बाद में तीनों आरोपियों ने उसकी भतीजी से बारी-बारी से दुष्कर्म किया। रात 8 बजे तक उसकी भतीजी घर नहीं पहुंची तो परिवार के सदस्यों ने गांव में तलाश किया। राउप्रावि के दरवाजे के पास उसकी भतीजी का लोटा मिलने पर विद्यालय परिसर में उसे तलाश किया गया। परिजनों की आवाज सुनकर आरोपी भाग गए। आरोपियों से मुक्त होते ही पीडि़ता ने शोर मचाया। परिजनों के पहुंचने पर पीडि़ता ने गैंगरेप की आपबीती सुनाई। इस पर रात्रि करीब 11 बजे पीडि़ता को लेकर करणपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया।


रसोईघर सीज

करणपुर थाना प्रभारी गुलाबसिंह चौडिय़ाखाता गांव पहुंचे तथा परिजनों से पूछताछ के साथ घटनास्थल का जायजा लेकर राउप्रावि के रसोईघर को सीज कर दिया और प्रधानाध्यापक को रसोईघर से छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायद दी। दूसरी ओर पुलिस ने पीडि़ता का जिला अस्पताल करौली में शनिवार को मेडिकल कराया।

आरोपी पीडि़ता के कुनबे के सदस्य

चौडिय़ाखाता में गैंगरेप के आरोपी एक ही कुनबे के सदस्य हैं। इनमें आपस में गुटबाजी भी चल रही है। आरोपी गुट द्वारा एक नाबालिग आरोपी को रंजिश में फंसाने का आरोप लगाया जा रहा है, वहीं पीडि़ता के परिवार के सदस्य तीनों आरोपियों द्वारा भाई-बहिन के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने की कहानी बयां कर रहे हैं। इधर इस मामले की जांच उपपुलिस अधीक्षक कैलादेवी सुरेन्द्र कुमार दानोदिया कर रहे हैं।

[@ 13वीं से पहले घर लौटा ‘मृत’ पति, खुल गई पत्नी की बेवफाई की पोल]

यह भी पढ़े

Web Title-gangrape from teenager in government school of Chaudiyakhata
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gangrape, teenager, government school, chaudiyakhata, crime news in hindi, crime news, karauli news, karauli news in hindi, real time karauli city news, real time news, karauli news khas khabar, karauli news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved