जयपुर। दुष्कर्म के आरोप में फंसाने का डर दिखाकर हाईप्रोफाइल लोगों से करोड़ों रुपए ऐंठने वाली हाईप्रोफाइल लोगों की गैंग का खुलासा एसओजी ने कर दिया। इस गैंग का मुख्य सरगना नवीन देवानी भी गुरुवार को एसओजी ने गोवा से पकड़ लिया। वह कॉलवा बीच पर मौज-मस्ती कर रहा था। इससे एक दिन पहले गिरफ्तार नवीन के साथी सरगना वकील नितेशबंधु को एसओजी ने रिमांड पर लिया है। एसओजी दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे] [@ दहेज नहीं लाई तो माथे पर गुदवाया मेरा बाप चोर, शरीर पर गालियां]
गौरतलब है कि नवीन इस मामले का खुलासा होने के बाद 24 दिसंबर से ही फरार था।पूछताछ में नितेशबंधु ने 30 वारदातें करना कबूल किया है। गैंग ने इनसे करोड़ों रुपए वसूले हैं और नितेश को करीब 50 लाख रुपए मिले।
ऐसे ऐंठते थे रुपए
गैंग में शामिल युवतियां पहले रसूखदारों से दोस्ती करती थीं बाद में क्लिपिंग बनाकर दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी दी जाती थी। गैंग के अन्य सदस्य पैसे लेकर समझौता कराते थे।
इसी प्रकार गैंग ने 7 प्रॉपर्टी व्यवसायी व बिल्डर, 4 डॉक्टर, 5 होटल संचालक, 5 ठेकेदार, 1 रिसोर्ट मालिक, 1 प्रोफेसर के अलावा अन्य हाई प्रोफाइल लोगों से 20 करोड़ रुपए से ज्यादा ऐंठ लिए।
इस मामले में एसओजी में अब तक 11 प्रकरण दर्ज हुए हैं। कई लोगों ने तो बदनामी के डर से एसओजी से दूरी बना ली। एसओजी ने इस मामले में अब तक गिरोह के 21 लोगों को गिरफ्तार कया है। अभी और भी फरार चल रहे हैं। इनमें 4 वकील मुख्य सरगना नवीन देवानी, दूसरा सरगना नितेश बंधु, संदीप गुप्ता, अखिलेश मिश्रा, 1 एनआरआई युवती रवनीत कौर, 3 अन्य युवतियां, 2 फर्जी पत्रकार विजय व अक्षत, 1 हिस्ट्रीशीटर मनीष बंधु शर्मा, राकेश यादव, पुष्पेन्द्र शर्मा, आनंद, कैलाश, विमल, हरिकिशन, शिंभु सिंह, नीरज मीणा, अनिल मीणा, प्रेमशंकर, संदीप गुप्ता, किशोरी लाल पकड़े गए। 4 युवतियों सहित 9 फरार हैं।
गिरोह का खुलासा करने में एसओजी के आईजी दिनेश एमएन, एएसपी करन शर्मा व ललित शर्मा की अहम भूमिका रही।
तेलंगाना में शराबी व्यक्ति ने पत्नी और बेटी की हत्या की
दिल्ली में अवैध हथियारों बेचने के आरोप में ढाबा मालिक गिरफ्तार
UP: माता-पिता की हत्या के आरोप में 15 वर्षीय लड़की गिरफ्तार
Daily Horoscope