जयपुर। चौमूं थाना पुलिस ने मोबाइल छीनने, लूट, नकबजनी और वाहन चोरी की वारदात करने वाली गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइकें तथा लूटे व छीने गए 6 एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। [@ कंस मामा ने किए इतने जुल्म कि 12 साल की बच्ची ने मांगी इच्छा मृत्यु]
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) रतनसिंह ने बताया कि चौमू थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट व बाइक चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं दीपक शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी चौमूं जितेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक भजनाराम व नेकीराम, कांस्टेबल पवन काजला, राकेश एवं राजेन्द्र की टीम गठित की गई।
टीम ने 24 दिसंबर को सीसीटीवी फुटेज से मिले हुलिये के आधार पर अपराधियों की पहचान, तलाश व जांच शुरू की। इस पर पुलिस ने शनिवार को रामसिंह उर्फ मुकेश बावरिया, कंचन पत्नी रामसिंह उर्फ मुकेश बावरिया, विकास उर्फ प्रकाश पुत्र प्रभुदयाल बावरिया, सीताराम पुत्र लालाराम बावरिया को हिरासत में लिया। आरोपियों को चौमूं थाना लाकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने चौमूं से 4 मोबाइल छीनने व 4 बाइकें चुराने की वारदात करना स्वीकार किया है। बदमाश शाम के समय टहलने वाले लोगों के साथ वारदात करते थे। पुलिस चारों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
इनकम टैक्स अधिकारी बनकर व्यापारी से दो लाख रुपए की मांग करने वाला शातिर गिरफ्तार
भरतपुर में चोरी की 18 मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा समेत 14 वाहन चोर गिरफ्तार
यूपी के कानपुर में बेटे, बहू की हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार
Daily Horoscope