मुंबई,। पंजाब के फिरोजपुर में हुए ट्रिपल मर्डर केस में छत्रपति संभाजीनगर क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने शनिवार को समृद्धि हाईवे से सात शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सातों शार्प शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया। इन शार्प शूटर्स को पकड़ने के लिए 10 अधिकारियों और 40 कर्मचारियों के साथ क्यूआरटी टीम के जवान बुलेटप्रूफ जैकेट में तैनात थे। आरोपियों को पंजाब पुलिस के हवाले किया जाएगा। फिलहाल इन्हें वालुज एमआईडीसी पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस की कामयाबी पर पुलिस कमिश्नर ने टीम को बधाई दी।
पुलिस कमिश्नर प्रवीण पवार ने बताया कि तीन सितंबर को पंजाब के फिरोजपुर में ट्रिपल मर्डर हुआ था। पंजाब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच हमें सूचना मिली कि आरोपी महाराष्ट्र में हैं। सूचना के बाद हमारी टीम समृद्धि हाईवे पर पहुंची। नांदेड़ से संभाजीनगर जाने के दौरान हमने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कहा कि इन शूटरों को पंजाब पुलिस के हवाले किया जाएगा।
गौरतलब है कि फिरोजपुर के बांसी गेट इलाके में स्थित गुरुद्वारा श्री अकालगढ़ साहिब कंबोज नगर के पास तीन सितंबर को एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई थी। बाइक सवार हमलावरों ने एक परिवार के पांच सदस्यों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस हमले में मौके पर ही तीन भाई-बहनों की मौत हो गई थी।
पोस्टमार्टम के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि वारदात को अंजाम देने के लिए हमलावरों ने विदेशी हथियारों का इस्तेमाल किया था। आरोपियों ने करीब 50 राउंड से ज्यादा फायर किए थे।
--आईएएनएस
फ्लैट में दबिश देकर 6 बदमाशों को पकड़ा, पुलिस पर फायरिंग, मादक पदार्थ तस्करी सहित कई मामलों में है वांछित
बारां जिले में छीपाबडौद पुलिस की कार्रवाई : 233 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार
चुरू पुलिस ने 25 हजार रुपये इनामी शूटर को किया गिरफ्तार, होटल सनसिटी पर फायरिंग मामले में था वांछित
Daily Horoscope