लुधियाना। खुद को फौजी बता एक लड़के ने एथलीट और
बीए की स्टूडेंट लड़की को होटल में रख कर शादी का झांसा दिया। उसके साथ कई दिन रेप किया। मुख्य आरोपी लड़के ने पहले एथलीट लड़की के साथ
दुष्कर्म किया फिर खुद किसी बहाने से होटल से चला गया तो उसके चचेरे भाई ने
पीड़िता से रेप किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों पर
गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। [@ दहेज नहीं लाई तो माथे पर गुदवाया मेरा बाप चोर, शरीर पर गालियां]
आरोपियों की पहचान मोहल्ला सादलगंज
सहारनपुर यूपी के रहने वाले मुख्य आरोपी अंकित और गांव सुक्रताल सहारनपुर
के रहने वाले चचेरे भाई अंकुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर
अंकुर को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में पेश कर तीन
दिन का रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है।दरह्सल पीडिता 9 दिसंबर को वह अपनी सहेली के साथ देहरादून
पुलिस लाइन में खेलने गई थी। बस में जाते समय उसकी मुलाकात आरोपी अंकित से
हुई,उसने खुद को आर्मी में नायक बताया। उसकी अंकित से दोस्ती हो गई, अगले
दिन अंकित देहरादून पुलिस लाइन में कुछ लोगों के साथ उसकी गेम देखने आया।
अपने साथ आये लोगों को उसने आर्मी के बड़े अफसर बताया। वह गेम में दूसरे
स्थान पर रही, उसे 50 हजार रुपए का इनाम भी मिला, जिसका चेक लेने भी अंकित
साथ गया। उसके बाद अंकित ने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है और उसके
सामने अपने घरवालों से शादी की बात भी की। वह अंकित से शादी करने के लिए
तैयार हो गई। 12 दिसंबर को वह और अंकित लुधियाना आकर ब्राउन रोड पर एक होटल
में रुके। 13 दिसंबर को वह अंकित को अपने गांव लेकर गई और घरवालों से
मिलाया। घरवालों के शादी के लिए राजी होने पर वह 14 दिसंबर को वापस
लुधियाना आकर होटल में ठहरे और वहीं पर सगाई करने का प्लान बनाया। इसके बाद
अंकित ने झांसा देकर उसके साथ रेप किया। 15 दिसंबर को अंकित ने अंकुर को
उससे मिला कर कहा कि वह प्रोग्राम में शामिल होने आया है बाकी रिश्तेदार
बाद में आएंगे। उसके बाद अंकित ने कई बार उससे रेप किया। 17 दिसंबर शाम को
अंकित चंडीगढ़ से अपनी बहन को लेकर आने की बात कह होटल से चला गया, उसके बाद
अंकुर ने कमरे में आकर उसके साथ रेप किया और वह भी फरार हो गया। जाते समय
अंकित बहाने से उसके एटीएम भी ले गया जिससे उसने अपने एकाउंट में रुपए भी
ट्रांसफर करवाए। 18 दिसंबर को उसने गांव अपने घरवालो को सारी बात बताई और
पुलिस को मामले की सूचना दी।
बेंगलुरु: महिला शिकायतकर्ता से इंस्पेक्टर ने की छेड़खानी, कमिश्नर को भेजी रिपोर्ट
बिहार के जमुई में 2 'सीरियल किसर' गिरफ्तार
बहन के चरित्र पर शक होने पर भाइयों ने की थी हत्या, दो गिरफ्तार
Daily Horoscope