बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित गोल्डन ग्रीन पार्क में रेप की कोशिश के दौरान प्रतिरोध में बेटी ने अपने लेक्चरर बाप की हत्या कर दी। लडक़ी ने अपने बचाव में लोहे की रॉड से पिता पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटी को हिरासत में ले लिया है। घटना की तहरीर बारादरी पुलिस को दी गई है। गोल्डन ग्रीन पार्क में मकान नं 19ए में रहने वाले सोमपाल सिंह जीआईसी में लेक्चरर थे।
खबरों के मुताबिक, शनिवार को सोमपाल सिंह की पत्नी ममता 3 वर्षीय बेटे शौर्य और 8 वर्षीय बेटी सोनालिका के साथ अपने मायके गई थी। सोमपाल सिंह के साथ उनकी बड़ी बेटी (14 वर्षीय) घर पर थी। बेटी सेंट मारिया स्कूल में 11वीं की छात्रा है। मारिया ने बताया कि रात करीब सवा दो बजे पिता सोमपाल सिंह उसके बेडरूम में घुस आए। उसके साथ रेप करने की कोशिश की।
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट मामला : कालाबाजरी को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल का निर्देश, 'टिकट पर खरीददार का नाम प्रिंट करना अनिवार्य'
70 लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब के 845 कार्टन सहित एक आरोपी गिरफ्तार
10 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार : फिरौती व मुकदमे वापस लेने के लिए किया था दंपत्ति पर जानलेवा हमला
Daily Horoscope