नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में सिमरन हत्याकांड में आरोपी दोस्त शुभम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के उसके एक रिश्तेदार के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया है। शुभम के पास से पुलिस को वह मोबाइल फोन भी मिला है, जिसमें वारदात वाले दिन की सिमरन के साथ तस्वीरें और वीडियो बनाई गई थी। [@ 13वीं से पहले घर लौटा ‘मृत’ पति, खुल गई पत्नी की बेवफाई की पोल]
आरोपी दोस्त शुभम की उम्र 23 साल बताई है और पूछताछ में शुभम ने गोली मारने की बात को स्वीकार कर ली है। उसने बताया कि उसने गुस्से में आकर अपनी दोस्त सिमरन को गोली मार दी थी।
उसने बताया वारदात के दिन सिमरन के मोबाइल पर नितिन नाम का एक लडक़ा उसे बार-बार फोन कर रहा था। यह बात उसे परेशान कर रही थी। बार-बार फोन आने पर उसे ऐसा लग रहा था कि सिमरन नितिन को उससे ज्यादा तवज्जो देती है। उसने कई बार सिमरन से भी पूछने की कोशिश की क्यों नितिन उसे बार बार क्यो फोन कर रहा है ?
उसने बताया कि जब सिमरन को उसकी मां ने फोन किया तो उसने नितिन के साथ होने की बात कही। जिससे शुभम का पारा और चढ़ गया। वहीं मां के फोन आने के बाद सिमरन घर जाने की जिद करने लगी। जिसके बाद द्वारका से नजफगढ़ के बीच मर्सिडीज कार में दोनों में नितिन को लेकर काफी झगड़ा हुआ।
बीमा की राशि हड़पने के लिए पति ने कराई पत्नी की हत्या
जयपुर में प्रेमिका की चाह में पिता ने लाडले को छोड़ा लावारिस
महिला पर नाबालिग लड़के का यौन शोषण करने का केस दर्ज
Daily Horoscope